डिप्रेशन में पुलिस अधिकारी ने किया सुसाइड

बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, जिला पुलिस बल में पदस्थ एक एएसआई यानी सहायक पुलिस निरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
आत्मघाती कदम उठाने वाले पुलिस अफसर का नाम हीरामन मंडावी है। एएसआई हीरामन मंडावी बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे।
पुलिस ने एएसआई के शव को बरामद करते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो एएसआई मंडावी किन्ही कारणों से कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।
सम्भवतः इसी वजह से उन्होंने ख़ुदकुशी कर अपनी इहलील ख़त्म कर ली। साथी पुलिस अधिकारी के निधन से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।