IND vs WI दूसरा एक दिवसीय मैच तीन मैच की श्रृंखला में ये भारत की दूसरी जीत है और इसी के साथ भारत ने यह श्रृंखला अपने नाम किया
हरीश कुमार रावटे
तीन मैच की श्रृंखला में ये भारत की दूसरी जीत है और इसी के साथ भारत ने यह श्रृंखला अपने नाम किया।इससे पहले प्रथम एकदिवसीय मैच को भारत ने बड़े शानदार तरीके से जीता था जिसमे रोहित शर्मा और यजुवेंद्र का विशेष योगदान था। मैच में रोहित शर्मा ने 64 रन और चहल ने 4विकेट लिया था । इस मैच में जीत के हीरो रहे प्रसिद्ध कृष्णा उन्होंने इस मैच में 4 विकेट लिया।
दूसरे एकदिवसीय मैच में WI ने टॉस जीत कर भारत को पहले बाजी के लिए आमंत्रित किया था इस मैच में रोहित तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन सूर्य कुमार यादव और के एल राहुल ने पारी संभली और क्रमश: 64 और 49 का महत्व पूर्ण योगदान दिया आश्चर्यजनक बात यह थी कि आज ओपनिंग करने ऋषभ पंत आए थे शायद राइट लेफ्ट के कॉम्बिनेशन के लिए ।
ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित और पंत थे जो 5 और 18 रन का योगदान दिया ,तीसरे नंबर पर आए कोहली जो 18 रन का योगदान दिया
वॉशिंगटन और हुडा ने भी एक महत्वपूर्ण योगदान दिया 24 और 29 रन के रूप में भारत का कुल 9 विकेट गए और WI को लक्ष्य दिया 238 रन का जवाब में wi सिर्फ 193 रन बनाकर ढेर हो गई और यह मैच भी उनके हाथ से निकल गया।
दोनो पक्षों के सभी गेंदबाजों को विकेटे मिली जिसमे ठाकुर को 2 ,कृष्ण को 4(मैन ऑफ द मैच) मिला और wi की तरफ से जोशेफ को 2 और स्मिथ को 2 विकेट मिला । भारत इस मैच को टीम स्प्रिट के साथ खेला जिसमे हर एक खिलाड़ियों का महत्व पूर्ण योगदान था