राष्ट्रीय शिक्षा समागम की तैयारी के लिए डॉ. कमलप्रीत सिंह ने ली बैठक
पंडित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम की तैयारी के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने एससीईआरटी रायपुर में बैठक ली। इस बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजेश सिंह राणा व समग्र शिक्षा अभियान के प्रबंध संचालक नरेंद्र सिंह दुग्गा उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ रायपुर में पं. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन 14 एवं 15 नवम्बर को साइंस कॉलेज मैदान स्थित आडिटोरियम में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी करने शिक्षा का अमला लगा हुआ है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवाचारी कार्यक्रमों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचारी कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों में किये जा रहे नवाचारों को आपस में साझा करने हेतु दिनांक 14 एवं 15 नवम्बर 2021 को शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन के सफल संचालन हेतु डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रशासनिक व अकादमिक कार्य के साथ इस समागम का सफल संचालन करने कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी के. सी. काबरा, एम. सुधीश, अशोक बंजारा, अकादमिक जिम्मेदारियां, सत्रों का नियोजन प्रभारी डॉ. योगेश शिवहरे, मंच व्यवस्था प्रभारी आशुतोष चाँवरे, स्टेट मीडिया सेंटर प्रशांत कुमार पांडेय सहित, प्रदर्शनी प्रबंधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजीयन एवं सामग्री वितरण, भोजन एवं आवास, वाहन एवं लाइजनिंग के साथ कार्य, आईसीटी व्यवस्थाएं, कंट्रोल रूम प्रभारी एवं दस्तावेजीकरण कार्य करने प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को सम्पन्न कराने निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न शैक्षिक नवाचारी गतिविधि के साथ कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने शिक्षकों के द्वारा किये गए नई नई तरीकों से कराये गए अध्यापन कार्यों से अन्य राज्यों से शामिल हुए शिक्षकों एवं अतिथियों तक पहुंचाया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ में किये गए नवाचारी गतिविधियों को समझकर अन्य राज्यों के शिक्षक अपने अध्यापन गतिविधियों में शामिल कर अध्यापन कराया जा सके।
यह समागम इसीलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें अन्य राज्यों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है जो अपने राज्यों के नवाचारी मॉडल को प्रदर्शित करेंगे।