“बिजली चोर – गद्दी छोड़” आंदोलन का दूसरा चरण: धरसींवा में युवा कांग्रेस का प्रखर जनआंदोलन

धरसींवा, 04 अक्टूबर 2025 — प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर देने के फैसले ने आम जनता की जेब पर सीधा प्रहार किया है। जिस योजना को कांग्रेस सरकार ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए लागू किया था, उसी को समाप्त कर भाजपा सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। लगातार बढ़ते बिजली बिलों से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और आम परिवार त्रस्त हैं, लेकिन सरकार महंगाई और वादाखिलाफी के अंधेरे में जनता को झोंक रही है। इसी अन्याय के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा “⚡ बिजली चोर – गद्दी छोड़ ⚡” आंदोलन का दूसरा चरण धरसींवा विधानसभा के अकोली बाज़ार चौक (मांढर) में आयोजित किया गया, जो प्रदेश प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया, सह-प्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे, प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा, एवं जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री सजल चंद्राकर के निर्देशन में युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित कुमार वर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान विशाल हस्ताक्षर अभियान और नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जोरदार विरोध किया। सभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस धरसींवा विधानसभा अध्यक्ष अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए हर वादे को तोड़ा है — ‘बिजली बिल हाफ’ योजना का वादा छलावा साबित हुआ और आज बिजली के नाम पर जनता की जेब साफ की जा रही है। किसानों को सिंचाई, व्यापारियों को कारोबार और आम जनता को घर चलाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल धरसींवा की नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज़ है, और जब तक भाजपा सरकार जनता को न्याय नहीं देती तथा बिजली बिल हाफ योजना को पुनः शुरू नहीं करती, तब तक युवा कांग्रेस का यह जनआंदोलन और भी प्रखर रूप में जारी रहेगा।
ईस दौरान जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी हरिश्चंद्र वर्मा ,युवा कांग्रेस जिला महासचिव अनिरुद्ध वर्मा , एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण संयम ठाकुर, गगन वर्मा,मोहक बघेल नरसिंह साहू, लक्की ध्रुव, अनिल सैनिक , टुकेश पूरी गोस्वामी, मोंटू धीवर, डिगेश्वर धीवर, सूरज ध्रुव, धनेश ध्रुव, कामेश्वर यादव, जीतू ध्रुव, झगगड दास, चंद्रकांत वर्मा , तेजराम धीवर कांग्रेसजन एवं ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान में भाग लिए