कांकेर में 13 महिला समेत 21 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर में 13 महिला समेत 21 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

‘पूना मारगेम’, पुनर्वास से पुनर्जीवन पहल के तहत कांकेर ज़िले में रविवार को 21 माओवादियों ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण करते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

ये सभी कैडर केशकाल डिवीजन (नॉर्थ सब ज़ोनल ब्यूरो) के कुएमारी किसकोडो एरिया कमेटी से जुड़े थे। आत्मसमर्पण करने वालों में डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश सहित कई वरिष्ठ माओवादी शामिल हैं।इनमें 04 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर) 09 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) 08 पार्टी सदस्य शामिल हैं।

आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिला और 8 पुरुष कैडर हैं, जिन्होंने वर्षों से चली आ रही हिंसक विचारधारा को त्यागकर शांति और विकास की राह चुनी है। जमा किए गए हथियारों में 03 एके-47 रायफलें, 04 एसएलआर रायफलें, 02 इंसास रायफलें, 06 .303 रायफलें, 02 सिंगल शॉट रायफलें, 01 बीजीएल शामिल हैं।