पति से मारपीट करने वाली पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा पति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। व्यापार विहार स्थित टेंट हाउस में काम करने वाले मुकेश साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका आर्य समाज में प्रेम विवाह रागिनी यादव से हुआ था।
घटना 2 दिसंबर की रात 11 बजे की है, जब मुकेश घर पर था। आरोप है कि उसकी पत्नी किसी व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी। इस पर जब मुकेश ने आपत्ति जताई तो वह गुस्से में आ गई और गालियां देने लगी। इसके बाद उसने मुकेश की दोनों कलाइयों को दांत से काट लिया और मारपीट करते हुए उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है