पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के विचारों को आगे बढ़ा रहे है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - सांसद बैज

पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू के विचारों को आगे बढ़ा रहे है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - सांसद बैज

आज बस्तर सांसद दीपक बैज ने बाल दिवस के अवसर पर लोहंडीगुड़ा हाई स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचारों को छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ाने का काम किया है जिस प्रकार पंडित जवाहरलाल नेहरू जी देश व बच्चों के भविष्य के लिए हमेशा चिंतित रहते थे आज उसी प्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के बच्चों के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर एक नया मिशाल पेश किया है जोकि आज पूरे देश में एक माडल के रूप में विकसित हुआ है आज गांव के बच्चे भी इंग्लिश स्कूल में पढ़ रहे है जिसके की गांव के बच्चो का भविष्य उज्वल होगा।
             बच्चों से विशेष प्रेम और स्नेह रखने वाले विपरीत परिस्थितियों में भी एक आधुनिक भारत के निर्माण की नींव तैयार करने वाले देश के प्रथम प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्मदिन "बाल दिवस" के रूप में मनाया जाता है। बच्चे देश के भावी निर्माता होते हैं उनके बौद्धिक,शारीरिक,मानसिक विकास को लेकर हमारी सरकार और हम सब जनप्रतिनिधि मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सांसद श्री बैज ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बाल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भंवर मौर्य सहित स्कूल के शिक्षकगण एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।