नक्सलियों ने सड़क निर्माण ठेकेदार को बंधक बनाया, इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
बीजापुर. जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज़ अली को नक्सलियों ने बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान नक्सलियों ने ठेकेदार के साथ मारपीट भी की।ठेकेदार के साथ काम कर रहे एक सहयोगी ने किसी तरह अपनी जान बचाई और इरापल्ली के मेटागुड़म कैंप पहुंचकर सुरक्षा बलों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद जिले की पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों का एक दस्ता अचानक मौके पर पहुंचा और ठेकेदार इम्तियाज़ अली को जंगल की ओर ले गया। उसके साथी ने मौके से भागकर कैंप में पहुंचकर बताया कि नक्सलियों ने ठेकेदार को जबरन अपने साथ ले लिया है।बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही टीमें इलाके में भेज दी गई हैं। ठेकेदार की सुरक्षित रिहाई के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में है। पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और ट्रैकिंग व रेस्क्यू टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। घटना के चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सतर्कता और निगरानी और मजबूत कर दी गई है।