CG TET परीक्षा: आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई साथ ही परीक्षा में बैठने की योग्यता में आवश्यक बदलाव हुए

CG TET परीक्षा: आवेदन की समय सीमा बढ़ाई गई साथ ही परीक्षा में बैठने की योग्यता में आवश्यक बदलाव हुए

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा(CG.TET) 2022 के आवेदन तिथि में परिवर्तन और आवेदन योग्यता के संबंध में अधिसूचना जारी हुआ है।

इस अधिसूचना के अनुसार  माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा पारित निर्णय के उपक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेशित एवं अध्यनत अभ्यर्थियों को भी TET 2022  की परीक्षा में भाग लेने की पात्रता होगी। इस कारण TET 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10-9-2022 तक बढ़ा दी गई है।

इससे पहले अंतिम तिथि 6 सितंबर निर्धारित की गई थी अब उपरोक्त अधिसूचना के अनुसार इसमें परिवर्तन लाया गया है।परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।परीक्षा की तिथि यथावत 18-9-2022 ही निर्धारित है।

अधिसूचना का सार यह है की अब से जो भी विद्यार्थी किसी भी शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स में दाखिल होगा तो दाखिल होते ही वह विद्यार्थी सीजीटीईटी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकता है वह पात्र माना जाएगा।इससे पहले ऐसा प्रावधान नहीं था।

इस खबर से विद्यार्थी निश्चित ही खुश होंगे क्योंकि उन्हें अपना कोर्स पूरा करते करते परीक्षा दिलाने का मौका मिलेगा और कोर्स उनके परीक्षा में बहुत मदद करेगी क्योंकि 60-70 प्रतिशत परीक्षा के सिलेबस और कोर्स के सिलेबस मैच करते हैं।