नगरीय निकायों के जनगणना जार्च अधिकारी व राजस्व अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

नगरीय निकायों के जनगणना जार्च अधिकारी व राजस्व अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

दुर्ग  जिले में जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू हो गई है। ग्रामों की भौगोलिक सीमा तथा स्थिति की सटीक रूप से भूसंदर्भित के संदर्भ में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकायों के जनगणना जार्च अधिकारी और राजस्व अधिकारियों की प्रशिक्षण आयोजित की गई। 

कलेक्टर सिंह ने अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए जनगणना के समय आने वाली समस्याओं के संबंध में प्रशिक्षकों से आवश्यकतापूर्वक जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस प्रशिक्षण में सहायक निर्देशक जनगणना एवं दुर्ग जिले की जनगणना नोडल अधिकारी रश्मिता स्वाई ने अवगत कराया कि भारत की जनगणना 2027 दो चरणों में पूर्ण रूप से डिजिटल माध्यम से कराई जानी है। जनगणना में नगरों एवं ग्रामों की भौगोलिक स्थिति का भूसंदर्भ में सटीक होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे कोई भी बसाहट का क्षेत्र छूटे नहीं अथवा किसी क्षेत्र का दूसरे क्षेत्र में अधिव्यापन न हो। जनगणना कार्य हेतु उपयोग किए जाने वाले चार्ज मानचित्र में ग्रामों एवं नगरों की सीमा तथा स्थिति की सटीकता संबंधित चार्ज अधिकारी की जिम्मेदारी है, जिस कारण चार्ज मानचित्र को चार्ज अधिकारी द्वारा प्रमाणित एवं सत्यापित किया जाता है।  

स्वाई ने बताया कि आगामी जनगणना 2027 के लिए ग्रामों एवं नगरों के सीमाओं की सटीकता को सुनिश्चित करने के लिए जनगणना निदेशालय द्वारा तहसीलवार शेप फाईल सॉफ्ट कॉपी में प्रदान की जाएगी, जिसमें तहसीलों के प्रत्येक राजस्व ग्राम एवं नगर को संबंधित चार्ज अधिकारी द्वारा पूर्व में प्रमाणित एवं सत्यापित किए गए मानचित्र के अनुरूप दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि शेप फाईल को संबंधित तहसील कार्यालय द्वारा अच्छी तरह से जांचा जाना है। यदि इसमें कोई विसंगति हो तो आवश्यकतानुसार 'गूगल अर्थ प्रो' पर ग्रामों की सीमाओं को सुसंगत कर संसोधित शेप फाईल जनगणना निदेशालय को प्रेषित करनी होगी। जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि मानचित्र में तहसील में स्थित समस्त राजस्व ग्राम एवं नगर सम्मिलित है।

सहायक निर्देशक जनगणना स्वाई ने 'गूगल अर्थ प्रो' के प्रयोग के संबंध में अधिकारियों को  आवश्यक तकनीकी जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की। तकनीकी सहायक धर्मेन्द्र सिन्हा ने जिले के ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों की शेप फाईल व मैप की विस्तारपूर्वक जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान किया। इस अवसर पर जनगणना निदेशालय के अधिकारियों ने जिले के जनगणना चार्ज अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया। इस प्रशिक्षण में एडीएम अभिषेक अग्रवाल, नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव पाण्डेय, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली की आयुक्त मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त दशरथ राजपूत, एसडीएम दुर्ग ग्रामीण हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम दुर्ग शहर उत्तम ध्रुव, सभी तहसीलदार सहित नगरीय निकायों के जनगणना चार्ज अधिकारी उपस्थित थे।