उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने आंगनबाड़ी भवन , सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड मंझीपारा में निर्माण कार्यों का किया विधिवत भूमिपूजन
रायपुर - उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने आज आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन तथा सीसी रोड मंझीपारा क्षेत्र में निर्माण जैसे बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्र में लगातार विकास को लेकर नागरिकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
भूमिपूजन में नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री महेंद्र खोडियार जी, वार्ड पार्षद श्री ख़गपति सोनी जी,श्री गोपाल सोना जी, संबंधित विभाग के इंजीनियर, ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिलाएं एवं स्थानीय निवासी गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से बच्चों और माताओं को बेहतर शिक्षा एवं पोषण सुविधाएं मिलेंगी, सामुदायिक भवन क्षेत्र के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामूहिक आयोजनों का केंद्र बनेगा, वहीं सीसी रोड निर्माण से आवागमन सुगम होकर नागरिकों को राहत मिलेगी।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके। क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों की सौगात के लिए विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
भूमिपूजन के साथ ही क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में सभी ने विकास कार्यों के सफल एवं शीघ्र पूर्ण होने की कामना करते हुए क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की अपेक्षा व्यक्त की।