कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर मारपीट, कई छात्र हुए घायल ।

मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हास्‍टल के छात्रों को अपने-अपने घर जाने के निर्देश दिए हैं।

कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर मारपीट, कई छात्र हुए घायल ।

रायपुर| राजधानी में स्तिथ कलिंगा विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की मारपीट में 13 छात्र घायल हो गए। हालत को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में बड़ी संख्‍या में पुलिस बल मौजूद हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हास्‍टल के छात्रों को अपने-अपने घर जाने के निर्देश दिए हैं। यह मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है। पुलिस ने मामले में दोनों ओर से काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम छह बजे की बताई जा रही है। जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए और दोनों तरफ से जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद दोनों ने आकर थाने में रात 10 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि अभी मारपीट की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं इस मामले में यूनिवर्सिटी भी जांच कर रही है एक जांच कमेटी गठित कर दी गई है।