22 जनवरी नहीं, 31 दिसंबर को मनाई जाएगी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ (प्रतिष्ठा द्वादशी) के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है।
इस वर्ष प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 22 जनवरी के बजाय 31 दिसंबर को मनाई जाएगी। समारोह का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भारतीय सनातन परंपरा में सभी पर्व पंचांग के अनुसार मनाए जाते हैं, न कि अंग्रेजी तिथि के आधार पर। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को हुई थी, जो वर्ष 2024 में 22 जनवरी को पड़ी थी।
वर्ष 2025 में यही द्वादशी तिथि 31 दिसंबर को आ रही है, इसलिए इसी दिन प्रतिष्ठा द्वादशी का आयोजन किया जाएगा। पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी।
जानकारी के अनुसार, 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक रामकथा, रामलीला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 31 दिसंबर को दिन में दर्शन और संबोधन के बाद सायंकाल कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
1 जनवरी को अनूप जलोटा सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे, जबकि 2 जनवरी को सुरेश वाडेकर और अन्य कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। सभी आयोजन अंगद टीला परिसर में आम श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे।