आरक्षक ड्यूटी पर था, घर में घुसा नकाबपोश बदमाश
बिलासपुर तिफरा स्थित पुलिस कॉलोनी में शुक्रवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक नकाबपोश लुटेरा बेखौफ होकर आरक्षक के घर में घुस गया और डेढ़ साल की मासूम बच्ची के गले पर चाकू अड़ा दिया। हालांकि साहसी मां की सूझबूझ और हिम्मत से बड़ी वारदात टल गई और लुटेरा बिना लूट के फरार हो गया।
घटना तिफरा पुलिस क्वार्टर आई-ब्लॉक, छठवीं मंजिल के मकान नंबर 603 की है। यहां चकरभाठा थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत चंद्राकर अपनी पत्नी रीना चंद्राकर और दो बेटियों शिप्पी (8 वर्ष) व निशी (डेढ़ वर्ष) के साथ रहते हैं। शुक्रवार शाम आरक्षक ड्यूटी पर थे। इसी दौरान शाम करीब 6.30 बजे रीना दोनों बेटियों के साथ बेडरूम में थीं। दरवाजे की बेल बजने पर बड़ी बेटी शिप्पी ने दरवाजा खोला, तभी सिर में कैप, चेहरे पर मास्क और जैकेट पहने युवक घर में घुस आया।
बच्ची के चिल्लाने पर लुटेरा बेडरूम में पहुंचा और छोटी बच्ची निशी को उठाकर उसके गले पर चाकू रख दिया। उसने रुपये-जेवर देने की धमकी दी। रीना चंद्राकर ने साहस दिखाते हुए पहले बच्ची लौटाने की शर्त रखी। बच्ची मिलते ही वे लुटेरे को बहाने से बाहर ले गईं, धक्का देकर दोनों बेटियों के साथ कमरे में बंद हो गईं और शोर मचाया। डर के कारण लुटेरा बाहर से सिटकनी लगाकर भाग गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।