पैसेंजर ट्रेन में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी रेलवे पुलिस

पैसेंजर ट्रेन में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जांच में जुटी रेलवे पुलिस

छत्तीसगढ़ में एक पैसेंजर ट्रेन के भीतर युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना टिटलागढ़–रायपुर पैसेंजर ट्रेन की बताई जा रही है। ट्रेन के रायपुर स्टेशन पहुंचते ही रेलवे स्टाफ ने कोच के अंदर युवक को संदिग्ध अवस्था में लटका देखा, जिसके बाद तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और पूरे कोच को सुरक्षित कर शव को अपने कब्जे में लिया।

प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। युवक किस परिस्थिति में ट्रेन में चढ़ा और उसने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर पुलिस यात्रियों और रेलवे स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल रहा। रेलवे पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यदि किसी को युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।