फर्जी आरटीओ ई-चालान एप से 10 लाख की ठगी, युवक का बैंक अकाउंट हुआ हैक

फर्जी आरटीओ ई-चालान एप से 10 लाख की ठगी, युवक का बैंक अकाउंट हुआ हैक

राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां आरटीओ के फर्जी ई-चालान एप के झांसे में आकर एक युवक 10 लाख रुपये गवां बैठा। यह घटना 22 दिसंबर की दोपहर की बताई जा रही है, जबकि ठगी के तीन दिन बाद आरटीओ ने लोगों को अलर्ट जारी किया।

मिली जानकारी के अनुसार अरिहंत कॉम्प्लेक्स, गंज स्थित पटेल स्विच गियर के संचालक पंकज पटेल (35) को 22 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात नंबर से आरटीओ का ई-चालान फाइल भेजी गई। फाइल पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल के जरिए बैंक अकाउंट हैक हो गया और देखते ही देखते खाते से 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।

पीड़ित पंकज पटेल ने मामले की शिकायत 27 दिसंबर की रात गंज थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस और आरटीओ विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, फाइल या एप को क्लिक न करें और ई-चालान की जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट या एप पर ही जांचें।