कबीर नगर में चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कबीर नगर क्षेत्र से हेरोइन (चिट्टा) के साथ एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 16.01 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत करीब 3 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 27 दिसंबर को कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि LIG-2/20 कबीर नगर में हरप्रीत कौर नामक महिला हेरोइन बिक्री के उद्देश्य से रखे हुए है।
सूचना की तस्दीक के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते और नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक ईशु अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कबीर नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बताए गए पते पर दबिश दी।
घर की तलाशी में मिला चिट्टा
पुलिस ने घेराबंदी कर हरप्रीत कौर को पकड़ा और घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पलंग के दराज में रखी एक प्लास्टिक जिपर थैली से हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। पूछताछ में महिला ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसके पति जोधा सिंग द्वारा पंजाब से बिक्री के लिए लाया गया था।
इस दौरान कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पूछताछ के बीच जोधा सिंग भी मौके पर पहुंचा, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने भी अपराध स्वीकार किया।
16.01 ग्राम हेरोइन और दो मोबाइल जब्त
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16.01 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 3.20 लाख रुपये) और दो मोबाइल फोन जब्त किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 261/25 के तहत धारा 21(बी) NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
हरप्रीत कौर, पति जोधा सिंग, उम्र 31 वर्ष, निवासी LIG-2/20 कबीर नगर, रायपुर
जोधा सिंग, पिता सतनाम सिंग, उम्र 28 वर्ष, निवासी LIG-2/20 कबीर नगर, रायपुर
पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है और आगे और खुलासे हो सकते हैं।