उच्च शिक्षा मंत्री ने दी नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ
उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में मंत्री वर्मा ने सभी नागरिकों के सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
मंत्री वर्मा ने कहा कि विगत दो वर्षों में छत्तीसगढ़ ने विकास की यात्रा में अनेक नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री साय के कुशल नेतृत्व में राज्य के समग्र विकास के संकल्प को साकार करने की दिशा में सुशासन, जनसहभागिता तथा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के साथ विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है। जन आकांक्षाओं की पूर्ति एवं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना हमारी डबल इंजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नववर्ष 2026 छत्तीसगढ़ के लिए निरंतर प्रगति, विकास और जनकल्याण की नई उपलब्धियाँ सुनिश्चित करेगा।