पावर हाउस फल मंडी में लगी भीषण आग, 1 दुकान खाक…
भिलाई की पावर हाउस फल मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक फल दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, लेकिन दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। पावर हाउस फल मंडी स्थित कृष्णा फ्रूट कंपनी में एक जनवरी की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दो दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाने का अभियान शुरू किया। जिला सेनानी एवं अग्निशमन तथा आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग तेजी से फैल रही थी और स्थिति काफी गंभीर थी। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे तक लगातार पानी की बौछार कर आग बुझाई। इस दौरान किसी भी संभावित जनहानि से बचने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया गया।
दमकल विभाग की प्राथमिकता आग को पास की दुकानों और गोदामों तक फैलने से रोकने की रही। फल मंडी में बड़ी संख्या में लकड़ी के बॉक्स, प्लास्टिक कैरेट और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण खतरा और बढ़ गया था। एहतियातन आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति काट दी गई। दमकलकर्मी दुकानों की छतों पर चढ़कर आग बुझाते नजर आए।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि आग से दुकान के अंदर रखा फल, लकड़ी के बॉक्स, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि श्री कृष्णा फ्रूट कंपनी के संचालक डब्ल्यू पांडे (पिता ओमप्रकाश पांडे) हैं। आग से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुकान मालिक शाम को दुकान बंद करते समय दीया जलाकर गया था, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अग्निशमन विभाग का कहना है कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।