रेलवे ब्रिज से गिरे दो युवक, लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान

रेलवे ब्रिज से गिरे दो युवक, लोको पायलट की सूझबूझ से बची जान

 बालोद जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज पर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर करीब 40 फीट नीचे रेलवे पटरी पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दोनों की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, रेलवे ब्रिज से गिरने के बाद एक युवक सीधे रेल पटरी पर जा गिरा, जबकि दूसरा पास की नाली में भरे पानी में गिर गया। हादसे में दोनों युवकों के पैर टूट गए और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

उसी समय उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ रही थी। लोको पायलट ने युवकों को नीचे गिरते देखा और बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन कुछ ही दूरी पर रुक गई। इसके बाद लोको पायलट मौके पर पहुंचा, जहां दोनों युवक दर्द से कराहते हुए मदद की गुहार लगा रहे थे।

लोको पायलट के अनुसार, घायल युवक बार-बार कह रहे थे कि “प्लीज उठा दो, मेरे दोनों पैर टूट गए हैं, बाहर निकाल दो, मम्मी को फोन करना है।” इसके बाद लोको पायलट ने तत्काल 112 पर कॉल कर एंबुलेंस की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोको पायलट की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता की जमकर सराहना की जा रही है।