टाटीबंध में रूम हीटर से लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत
राजधानी रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में रूम हीटर से लगी आग ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ, जब बुजुर्ग घर में अकेले थे और उनका बेटा बाहर से घर का दरवाजा लॉक कर मार्किट गया हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घर में चालू रूम हीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे देखते ही देखते आग भड़क उठी और पूरा कमरा धुएं से भर गया।
आग लगने के बाद बुजुर्ग ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन धुएं और लपटों के बीच वे असहाय हो गए। इसी दौरान घर से घना धुआं निकलता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मदद का प्रयास किया, लेकिन घर का दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वे अंदर प्रवेश नहीं कर सके। लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुजुर्ग आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को हादसे की वजह माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।