कबीरधाम में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला..

कबीरधाम में महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला..

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष गंगोत्री योगी पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर ने सब्जी काटने वाले हंसिया से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में गंगोत्री योगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह घटना पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहंगाव गांव की है और 27 जनवरी की शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गंगोत्री योगी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने बड़े भाई नेम नाथ योगी के घर गई थीं। इसी दौरान नेम नाथ योगी का अपनी पत्नी से विवाद हो गया और वह उसके साथ मारपीट करने लगा। गंगोत्री योगी ने जब भाई को रोकने का प्रयास किया तो वह आपा खो बैठा और गुस्से में आकर हंसिया से उन पर हमला कर दिया।

हमले में गंगोत्री योगी के सिर, चेहरे, हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गईं। चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद पिपरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी नेम नाथ योगी वारदात के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।