फैमिली कोर्ट में महिला वकील की गुंडागर्दी | हार्ट पेशेंट को धक्का, बाल पकड़कर की मारपीट

फैमिली कोर्ट में महिला वकील की गुंडागर्दी | हार्ट पेशेंट को धक्का, बाल पकड़कर की मारपीट

बिलासपुर। फैमिली कोर्ट परिसर में उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला वकील ने अपने ही क्लाइंट और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। घटना 10 जुलाई को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित फैमिली कोर्ट की है, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता सुमन ठाकुर ने आरोप लगाया है कि महिला वकील लीना अग्रहरी ने केस की फीस लेने के बावजूद, मुकदमा लड़ने से इनकार कर दिया। जब इस बात का विरोध किया गया, तो वकील भड़क गईं और सुमन की मां सावित्री देवी, जो हार्ट पेशेंट हैं, उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद सुमन के बाल पकड़कर खींचने लगीं और उसके भाई मुकुंद ठाकुर की टी-शर्ट पकड़कर धमकाने लगीं।वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वकील कह रही हैं—"मुझे किसी का डर नहीं है।" वहीं, पुलिस मौके पर जरूर पहुंची, लेकिन वकील को रोक नहीं सकी। घटना के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया। थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि दोनों पक्षों को थाना बुलाकर मुलायजा कराया गया, जिसके बाद वे समझौते पर राजी हो गए। बताया जा रहा है कि सुमन ठाकुर का पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर उन्होंने फैमिली कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। लेकिन केस की प्रक्रिया के बीच यह अप्रत्याशित विवाद सामने आ गया, जिसने कोर्ट की मर्यादा और वकालत की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।