दूध पीने से दो मासूमों की संदिग्ध मौत, डेयरी पर छापा, जांच में जुटी एफएसडीए टीम

आगरा। कागारौल के मोहल्ला करबला में एक हृदय विदारक घटना में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में दूध पीने के बाद मौत हो गई। मृतकों में 11 माह का अवान और 2 साल की माहिरा शामिल हैं। घटना गुरुवार रात की है। परिवार के अनुसार, मां मुस्कान ने दोनों बच्चों को बच्चू रावत की डेयरी से लाया गया दूध पिलाया था। कुछ देर बाद दोनों बच्चे सो गए। रात करीब 12 बजे जब मां मुस्कान उठीं, तो देखा कि बच्चों में कोई हरकत नहीं हो रही है। शोर मचाने पर परिजन जागे और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अवान को मृत घोषित कर दिया, और इलाज के दौरान माहिरा की भी मौत हो गई। यह मामला केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि मिलावटी खाद्य पदार्थों पर हमारी आंखें खोलने वाला है।
डेयरी पर एफएसडीए की छापेमारी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने शुक्रवार को कागारौल स्थित बच्चू डेयरी पर छापा मारा और वहां से दो ड्रम दूध के नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट फेल होने पर केस दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।
फॉरेंसिक जांच जारी, पोस्टमार्टम से परिजनों का इनकार
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दूध के बचे हुए हिस्से और घर से सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि, परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर चुके हैं, जिससे मौत की वास्तविक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। एसीपी सैंया सुकन्या शर्मा के अनुसार, परिजन ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है, पर दूध में ज़हर की आशंका जताई गई है। मामले की जांच जारी है।
दूध की गुणवत्ता पर उठे सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दूध की गुणवत्ता और डेयरी निगरानी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। FSDA ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट आने के बाद अगर मिलावट या विषाक्तता पाई गई, तो डेयरी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।