दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह लगातार दूसरा दिन है जब लोगों को धरती हिलती हुई महसूस हुई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शुक्रवार शाम 7 बजकर 49 मिनट 43 सेकंड पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई।
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। हालांकि इस बार भूकंप की तीव्रता अपेक्षाकृत कम थी, इसलिए अधिकतर लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
लगातार दो दिन की हलचल से लोगों में चिंता
इससे पहले गुरुवार, 10 जुलाई को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। वह झटका शुक्रवार के मुकाबले अधिक तेज था और कई इलाकों में लोग डर के मारे अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए थे।
गुरुवार के भूकंप का केंद्र भी हरियाणा के झज्जर में ही था, जो कि दिल्ली से लगभग 51 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। भूकंप की गहराई उस समय भी 10 किलोमीटर ही दर्ज की गई थी।
भूकंपीय क्षेत्र में आता है दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय दृष्टि से जोन-4 में आता है, जिसे उच्च संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। यहां अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बार-बार आने वाले ऐसे झटके धरती की अंदरूनी परतों में जमा ऊर्जा को धीरे-धीरे मुक्त करने का कार्य करते हैं, जिससे भविष्य में किसी बड़े भूकंप की संभावना कुछ हद तक कम हो सकती है।