प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश में हर घर तिरंगा हर घर झंडा को लेकर पेंशनर्स लोगो के बीच जाकर जनजागरण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश में हर घर तिरंगा हर घर झंडा को लेकर पेंशनर्स लोगो के बीच जाकर जनजागरण करेंगे

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि 3 अगस्त को प्रदेश अधिवेशन में लिए गए निर्णय के परिपालन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में हर घर तिरंगा घर घर झंडा फहराने हेतु 11 अगस्त से 15 अगस्त तक अभियान चलाकर लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर हर घर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने हेतु झंडा उपलब्ध कराकर राष्ट्र भक्ति हेतु प्रेरित कर जनजागरण करेंगे । इसके सफल आयोजन हेतु जिले स्तर पर जवाबदारी दी गई है। जिसमें बी के वर्मा दुर्ग, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, डी आर गजेन्द्र बालोद, वाई के डिंडोरे बेमेतरा, आर जी बोहरे रायपुर, रिखी राम साहू महासमुंद, डी के पाठक धमतरी, लखनलाल साहू गरियाबंद , खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार - भाटापारा, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, एम एल यादव कोरबा,डी एन साहू सारंगढ़, ए एस गौराहा रायगढ़, बी एल परिहार मुंगेली, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती,आर एन ताटी जगदलपुर, ओ पी भट्ट कांकेर, पी एन उड़कुडे दंतेवाड़ा,आर डी झाड़ी बीजापुर, शंभूनाथ देहारी नारायणपुर, शेख कासिमुद्दीन खान सुकमा, एस के धातोडे कोंडागांव, माणिक चंद्र अंबिकापुर, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर,रमेश नंदे जशपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर आदि से अपनी टीम बनकर जिलों में इस कार्य को गति देने को कहा गया है और इसी तरह रायपुर संभाग में प्रवीण कुमार त्रिवेदी, बिलासपुर संभाग में राजेश कुमार कश्यप, दुर्ग में भूपेंद्र कुमार वर्मा, बस्तर संभाग में रामनारायण ताटी, सरगुजा संभाग में गुरुचरण सिंह अपने संभाग के जिलों में कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करेंगे। इस प्रदेश व्यापी अभियान पर प्रदेश भर में श्रीमती द्रौपदी यादव, पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा,अनिल गोल्हानी, टी पी सिंह, बी एस दसमेर, प्रदीप सोनी आदि लगातार जिलों के संपर्क में रहेंगे और जरूरत अनुसार मार्गदर्शन देंगे। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने सभी जिलों में जिम्मेदार पदाधिकारियों से भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में संपर्क कर आवश्यतानुसार तिरंगा झंडा प्राप्त करने अथवा बाजार से क्रय करके और इस देश व्यापी अभियान से जुड़कर हर घर तिरंगा फहराने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।