रायगढ़ में श्रीगणेश मेला और 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ

रायगढ़ में श्रीगणेश मेला और 40वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ

 शहर के ह्रदयस्थल श्रीरामलीला मैदान में आज 27 अगस्त से श्रीगणेश मेला एवं दस दिवसीय 40वें चक्रधर समारोह का भव्य आगाज़ हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका करेंगे।

10 दिवसीय इस भव्य आयोजन में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। समारोह के पहले दिन केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तोखन साहू शिरकत भी करेंगे।  

प्रथम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत स्व. वेदमणि सिंह ठाकुर के शिष्यों द्वारा गणेश वंदना से होगी। इसके बाद नई दिल्ली के राजेंद्र गंगानी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

आज की संध्या का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास का काव्यपाठ होगा, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होंगे।

इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा की जा रही है, जो आने वाले दस दिनों तक भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का केंद्र बनेगा।

द्वितीय दिवस 28 अगस्त को श्रीमती पूजा जैन रायगढ़ द्वारा कथक, राजनंदिनी पटनायक  रायगढ़ द्वारा ओडिशी, श्रीमती प्रियंका सलूजा बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ.राखी रॉय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम एवं देविका देवेन्द्र एस मंगलामुखी आगरा द्वारा कथक की प्रस्तुति दी जाएगी।

तृतीय दिवस 29 अगस्त को राधिका शर्मा रायपुर एवं अंजली शर्मा पुणे द्वारा कथक, गुरू श्रीमती बाला विश्वनाथ बेंगलोर द्वारा भरतनाट्यम, आरू साहू धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं महाराष्ट्र के पं.योगेश शम्सी तबला पर प्रस्तुति देंगे। 30 अगस्त को प्रो.डॉ.लवली शर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय द्वारा सितार वादन, इशिका गिरी रायपुर द्वारा कथक, भूमिसुता मिश्रा एवं लिप्सा रानी बिस्वाल रायपुर द्वारा ओडिसी, श्रीमती श्वेता वर्मा लखनऊ द्वारा कथक, पद्मश्री राधेश्याम बारले भिलाई द्वारा पंथी एवं जनाब अनीस साबरी दिल्ली द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। 31 अगस्त को आद्या पाण्डेय भिलाई द्वारा भरतनाट्यम, शैल्वी सहगल रायगढ़ द्वारा कथक, अन्विता विश्वकर्मा रायपुर द्वारा शास्त्रीय नृत्य शैली, डॉ.कृष्ण कुमार सिन्हा राजनांदगांव कथक पर प्रस्तुति देंगे। इसी दिन कवि सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश के प्रतिष्ठित कवियों द्वारा (चिराग जैन एंड कं.), दिल्ली एवं बंशीधर मिश्रा (हास्य कवि) बिलाईगढ़ द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।

01 सितम्बर को डॉ.योगिता मांडलिक इंदौर द्वारा कथक, भूपेन्द्र बरेठ एवं ग्रुप बिलासपुर द्वारा कथक, डॉ.विपुल रॉय दिल्ली द्वारा संतूर वादन एवं नितिन दुबे एवं ग्रुप रायगढ़ लोक गायन पर प्रस्तुति देंगे। 02 सितम्बर को कुमारी काजल कौशिक बिलासपुर द्वारा कथक, नरेन्द्र गुप्ता रायगढ़ द्वारा काव्य पाठ, सचिन कुम्हरे कबीरधाम द्वारा कथक, श्रीमती छाया चंद्राकर एवं समूह रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक संगीत एवं खैरागढ़ के दीपक दास महंत तबला वादन पर प्रस्तुति देंगे। 03 सितम्बर को अर्नव चटर्जी मुंबई द्वारा गायन, श्रीमती वासंती वैष्णव एवं समूह बिलासपुर द्वारा कथक, श्रीमती अजीत कुमारी कुजूर रायपुर द्वारा भरतनाट्यम, श्रीमती निलांगी कालान्तरे जबलपुर मध्यप्रदेश द्वारा कथक एवं अबुझमाड़ के मनोज प्रसाद मलखम्ब का प्रदर्शन करेंगे।

04 सितम्बर को कुमारी नित्या शर्मा सतना द्वारा कथक (लखनऊ घराना), यामी वैष्णव सारंगढ़ द्वारा कथक, मोहित शास्त्री मुम्बई द्वारा बांसुरी वादन, कलईमामणि गुरू श्रीमती गोपिका वर्मा चेन्नई द्वारा मोहिनीअट्टम एवं श्रीमती कविता वासनिक एवं ग्रुप दुर्ग छत्तीसगढ़ी लोकरंग पर प्रस्तुति देंगी। समापन दिवस 5 सितम्बर को पद्मश्री डॉ.नलिनी कमलिनी अस्थाना दिल्ली द्वारा कथक एवं प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर, मुम्बई गायन की प्रस्तुति देंगे।

1 से 3 सितम्बर तक कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता
चक्रधर समारोह के अंतर्गत 1 से 3 सितम्बर तक मोतीमहल परिसर, रायगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने हेतु कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।