नकली एंकर उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

नकली एंकर उत्पाद बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज

तेलीबांधा स्थित सुंदरानी इलेक्ट्रिकल पर एंकर कंपनी के नकली विद्युत उपकरण बेचने का मामला सामने आया है। दुकान संचालक ओमप्रकाश सुंदरानी (पिता वरियल दास सुंदरानी, उम्र 42 वर्ष, निवासी आनंद नगर तेलीबांधा) के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को पेनासोनिक लाइफ सोल्यूशन इंडिया प्रा. लि. के मैनेजर व टीम लीडर ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि सुंदरानी इलेक्ट्रिकल में एंकर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। शिकायत पर पुलिस टीम और कंपनी प्रतिनिधियों ने दुकान में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान दुकान से 41 नग थ्री पिन सॉकेट, 30 नग रेग्युलेटर (फैन), 25 नग थ्री पिन टॉप बरामद किए गए। कंपनी टीम की जांच में सभी उत्पाद नकली पाए गए। जब दुकानदार से खरीद-बिक्री से संबंधित रसीद और दस्तावेज मांगे गए, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने समक्ष गवाह पंचनामा तैयार कर लगभग 12,000 रुपए मूल्य का नकली सामान जप्त किया। आरोपी दुकानदार ओमप्रकाश सुंदरानी के खिलाफ धारा 63 कॉपीराइट एक्ट एवं धारा 349 बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 544/25 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।