खेल दिवस के अवसर पर शासकीय दतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

खेल दिवस के अवसर पर  शासकीय दतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

शासकीय दतेश्वरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय जगदलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खेल कक्षा में खेल अधिकारी श्री सत्यनारायण सोनंत के द्वारा आयोजित समारोह की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र मोतीवाला द्वारा किया कया। भारतीय खेलो के आदर्श मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए खेल अधिकारी श्री सत्यनारायण सोनंत ने खेलों को अपने अपने जीवनसे जोड़ने की बात कही। प्रभारी प्राचार्य डॉ योगेंद्रमोतीवालाशारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलोक जरूरी बताया। मानव विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डॉ श्यामाचरण ने खेल को मानव विकास का जरूरी अंग बताया। भौतिकविज्ञान की सहायक प्राध्यापक श्रीमती वैष्णवी मांडवी ने महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा महाविद्यालय की होनहार खिलाड़ी मानसी गोंड एवं अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के जयश्री मंडल, ज्योति त्रिपाठी, डॉ प्रिंसी दुग्गा, डॉ बृजेश गौतम, डॉ गुलाब साहू डॉ तृप्ति खनंग, डॉ पूनम सोनी, डॉ आकांक्ष मिश्रा, डॉ आशीषधर दीवान एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।