छात्रों के सामने भिड़े दो शिक्षक, CCTV फुटेज आया सामने...

बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासिव में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। कक्षा में पढ़ाई कराने की जिम्मेदारी निभाने के बजाय दो शिक्षक आपस में ही भिड़ गए। यह पूरी घटना छात्रों के सामने हुई, जिससे बच्चे सहम गए और इधर-उधर भागने लगे। कक्षा का माहौल बिगड़ गया और पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई।
कैसे हुआ विवाद?
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हिंदी शिक्षक मनोज कश्यप कक्षा में पढ़ा रहे थे। इसी दौरान शिक्षक विनीत दुबे भी उसी कक्षा में पहुंच गए। उन्होंने मनोज कश्यप को छात्रों को पढ़ाने से मना किया और आपत्ति जताई। देखते ही देखते बात बहस से गाली-गलौच और फिर हाथापाई तक पहुंच गई।
छात्रों ने बताया कि गाली-गलौच की शुरुआत विनीत दुबे ने की थी। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों शिक्षक आपस में हाथापाई पर उतर आए, जिसमें दोनों को चोटें भी आईं।
CCTV फुटेज आया सामने
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो स्कूल के CCTV कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों शिक्षक छात्रों के सामने मारपीट कर रहे हैं। बच्चों को डर के मारे कक्षा से बाहर भागते हुए भी देखा गया।
अभिभावकों और अन्य शिक्षकों का आरोप
स्कूल के अन्य शिक्षक और अभिभावकों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विनीत दुबे का व्यवहार लंबे समय से विवादित रहा है। वे समय पर स्कूल नहीं पहुंचते और पहले भी सहकर्मी शिक्षकों के साथ कई बार झगड़ा कर चुके हैं।
प्रशासन का रुख
इस घटना को लेकर जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) से बात की गई तो उन्होंने कहा: "यदि प्राचार्य की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
धारासिव स्कूल की यह घटना शिक्षा के मंदिर की गरिमा को कलंकित करती है। जहां बच्चों को शिक्षा और अनुशासन का पाठ पढ़ाना था, वहीं शिक्षक खुद बच्चों के सामने गलत उदाहरण पेश कर बैठे। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग दोषी शिक्षकों पर कितनी सख्त कार्रवाई करता है।