टीईटी अनिवार्यता पर बवाल: 5 अक्टूबर को दिल्ली में शिक्षक महापंचायत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा को अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ अब देशभर के शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इस मुद्दे पर 5 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि भर्ती के समय टीईटी अनिवार्यता नहीं थी, ऐसे में वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों पर अचानक इसका दबाव डालना अन्यायपूर्ण है। इससे पदोन्नति और सेवा समाप्ति का खतरा बढ़ गया है।
हाल ही में हुई ऑनलाइन बैठक में छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केदार जैन के साथ बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और दिल्ली समेत कई राज्यों के शिक्षक संगठनों के प्रांताध्यक्ष शामिल हुए। सर्वसम्मति से तय हुआ कि दिल्ली में बैठक के बाद 6 अक्टूबर को NCTE को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
छग शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अमित दुबे और कमलेश गावड़े ने बताया कि केदार जैन ने सभी प्रांताध्यक्षों से अपील की है कि वे दिल्ली पहुंचकर शिक्षक हित की लड़ाई में मजबूती से शामिल हों।