महिला कृषकों के लिये कृषि उपकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

महिला कृषकों के लिये  कृषि उपकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुदनी, मध्यप्रदेश, कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में महिला कृषकों के लिये उपयुक्त सहयोगी कृषि उपकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दिनाँक 22.09.2025 से ग्राम सिलतरा, विकासखंड धरसीवां में शुभारंभ हुआ l इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलतरा एवं आस पास के गाँव  मटिया, बरबंदा, टांडा, नेउरडीह आदि की कृषक उत्पादक संगठन एवं समूह से जुड़ी महिलाएँ शामिल हो रही हैं l प्रशिक्षण में महिलाओं को कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण से संबंधित उपकरणों के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी जो महिलाओं के लिये उपयोग करने में आसान हो l इस प्रशिक्षण के लिये केंद्रीय कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान, बुदनी मध्यप्रदेश से श्री रॉय सिंह, तकनीकी सहायक, श्री कोमल सिंह, वरिष्ठ तकनीशियन कृषि यंत्र परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर से श्री आलोक पाल, कृषि अभियंता, श्री प्रवीण वर्मा , यांत्रिक सहायक, कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर से डॉ. राजेश अग्रवाल तथा सत्य साईं महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति, टेकारी की अध्यक्ष सुश्री गिरिजा बंजारी शामिल हुए l