छत्तीसगढ़ विश्व मैत्री मंच का काव्य चौपाल आनलाइन सम्पन्न

अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के छत्तीसगढ़ इकाई का काव्य चौपाल का आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को निर्देशक डॉ मंजुला जी अध्यक्षता में संपन्न हुआ।ईरा पंत ने मां सरस्वती वंदना की मधुर प्रस्तुति से काव्य चौपाल प्रारंभ हुआ, छत्तीसगढ़ विश्व मैत्री मंच की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मीता अग्रवाल मधुर ने श्रीमती वृंदा पंचभाई कार्यक्रम को संचालन का भार सौंपा। हिंदी भाषा एवं नवरात्रि शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को पौराणिक वअर्वाचीन विसंगतियों पर प्रहार कर नारी शक्ति जागरण का आव्हान किया।अमृता जी ने आ गया पावन नवरात्रि त्योहार अंबे जगदंबे शैलपुत्री हूं,
डॉ मंजुला श्रीवास्तव हर्ष मिश्री जैसे स्वर में ढ़लकर मन को भाती हिंदी,
वृंदा जी हिंदी सब भाषाओं की जननी सरल सहज मीठी बोली करें इसका सम्मान,
डॉ कमल वर्मा
अंबे जगदंबे जगतरणी
श्रीमती गीता भट्टाचार्य प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाने पर अपनी सब भाषाओं की अग्रणी है हिंदी, और शक्ति पूजा की सार्थकता दानव से रक्षा करो मानव आज बन बैठा दानव नारी शक्ति पहचानो, ईरा पंत रजत दुनिया में धाक जमाई कोमल भी है नाजुक भी मुस्कान बन गजल रुबाई विपत पड़ी जब जन मानस पर मां के द्वारे गुहार लगाई, डॉ
मीता अग्रवाल हिंदी का आधार है राजकाज व्यवहार वैज्ञानिकता है लिए अक्षर अक्षर सार जगदंबा जग तारिणी करो जगत उद्धार ,होए जगत खुशहाल जी बढ़े समृद्धि अपार मोहिनी ठाकुर बादल उमंग भरे चट्टानों में पड़े थे हम स्पंदन हीन,
वंदना गोपाल शर्मा शैली
अंधकार को दूर भगाने कल संयम और धीरज बांधने कला सीखने आ गई है मां सुनाकर समां बांध दिया।इस अवसर पर भारती यादव, रत्ना पांडे उपस्थित थीं, मंजुला श्रीवास्तव के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद,
वृंदा पंचभाई ने आभार प्रदर्शन के साथ काव्य चौपाल सम्पन्न हुआ।