दोपहर बाद राजधानी में जमकर बरसे बादल

दोपहर बाद राजधानी में जमकर बरसे बादल

राजधानी रायपुर में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और काले बादलों के साथ जमकर बारिश हुई। करीब एक घंटे तक हुई तेज बरसात से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मौसम का अचानक बदला रुख
सुबह से ही उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने दोपहर बाद बारिश के साथ राहत की सांस ली। अचानक हुई बरसात ने तापमान में गिरावट दर्ज कराई।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से सक्रिय सिस्टम के चलते प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला-बदला रहेगा।