50 रुपए तक बढ़े सीमेंट के दाम, घर बनाने का सपना अब आसान नहीं रहा

50 रुपए तक बढ़े सीमेंट के दाम, घर बनाने का सपना अब आसान नहीं रहा

आम आदमी को एक के बाद एक महंगाई का झटका लगता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल समेत कई आवश्यक चीजों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी बीच अब आशियाना बनाने का इरादा रखने वालों को अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, प्रदेश के सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दाम बढ़ा दिए है। अब सीमेंट खरीदने वालों को 50 रुपए प्रति बोरी ज्यादा पैसे देने होंगे।

कंपनियों ने कीमत बढ़ाने के पीछे कोयला और डीजल दामों में बढ़ोत्तरी का हवाला दिया है। कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के साथ साथ कोयले के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन दाम बढ़ रहे है। लिहाजा उन्हें सीमेंट की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है।