बांग्लादेश में हिंदुत्व के ऊपर हो रही अत्याचार को लेकर शिव सेना जिला उपाध्यक्ष बलौदा बाजार भाटापारा हीरामणी यदु के नेतृत्व में पुतला फूंक कर जताया विरोध।
छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनंजय परिहार के आदेश पर प्रदेशभर में पुतला दहन किया जा रहा है इसी दौरान शनिवार को भाटापारा शहर में शिव सैनिकों ने बांग्लादेशी आतंकवादियों का पुतला दहन किया, यदु ने बताया कि जिस प्रकार वहां हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, हिंदुओं की निर्मम हत्या, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है।
इसका छत्तीसगढ़ शिवसेना पुरजोर विरोध करती है। साथ ही उनकी सुरक्षा की मांग करते है। इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद, महासचिव राजेंद्र वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सुरज कारिया, उपाध्यक्ष आत्माराम नेताम, शहर महासचिव गुलशन सेन, सनत देवांगन, उपाध्यक्ष संतोष सेन्डे, ग्रामीण उपाध्यक्ष नेतराम निषाद, मिडिया प्रभारी सुरेंद्र यदु, भानु नेताम, रामायण नेताम, दयाराम यादव आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।