छत्तीसगढ़ में बढ़ाए गए बिजली के दाम
छत्तीसगढ़ के लोगों पर महंगाई की एक और मार लगी है. राज्य में बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. घरेलू बिजली पर 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में 15 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया गया है. पोहा और मुरमुरा मिल को वर्तमान टैरिफ में पांच फीसदी की छूट दी गई है. यह छूट HV-5 श्रेणी के तहत दी गई है. जबकि HV-3 श्रेणी के तहत टेक्सटाइल उद्योग, पावरलूम, हैंडलूम, जूट इंडस्ट्री को बिजली बिल में 25 फीसदी की छूट दी गई है. 220KV एवं 132 KV के उच्चदाब स्टील उद्योगों के दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है. इथेनॉल उद्योग को उर्जा प्रभार में 25 प्रतिशत की रियायत दी गई है.
बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के दौरान विद्युत नियामक आयोग नुकसान का भी जिक्र किया। कहा कि वर्तमान में वितरण कंपनी लगभग 4388 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है। लिहाजा आयोग के सामने इस नुकसान को भरपाई करने की चुनौती भी है। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली बिल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।