शकुंतला ने किया शिक्षिका भारती वर्मा का सम्मान
सिमगा। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित सामाजिक गैर सामाजिक संगठन शकुंतला फाउंडेशन रायपुर के द्वारा विकासखण्ड सिमगा की शिक्षिका श्रीमती भारती वर्मा का सम्मान रायपुर में किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि शासकीय प्राथमिक शाला पौसंरी में पदस्थ शिक्षिका भारती वर्मा के द्वारा कोरोना काल मे स्कूल के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए सतत प्रयास किया गया । बच्चों को मिट्टी का कार्य, पेंटिंग,कबाड़ से जुगाड़, पेपर वर्क,कोरोना के लिए जागरूकता आदि कार्य किया है । जिसे रेखांकित करते हुए शकुंतला फाउंडेशन के द्वारा भारती वर्मा को छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड मुख्य अतिथि गौरीशंकर श्रीवास के द्वारा प्रदान किया गया ।
विकासखण्ड सिमगा की शिक्षिका भारती वर्मा को पूर्व में भी शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए आइकोनिक टीचर ऑफ दी ईयर अवार्ड,ज़िला शिक्षा अधिकारी रायपुर के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है ।
छत्तीसगढ़ अचीवर्स अवार्ड के लिए भारती वर्मा को प्रधान पाठक पुष्प लता नायक, मनीषा वर्मा ,शिव कुमार देवांगन ,लाभस जांगड़े ने बधाई प्रेषित किया है।