शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय,अंबागढ़ चौकी के गृह विज्ञान यानी होम साइंस विभाग में प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित हुआ।
महाविद्यालय एक ऐसा स्थान जन्हा से ज्ञान की गंगा सर्वत्र बहती रहती है ।इस ज्ञान को संपूर्णता तभी मिलती है जब उस ज्ञान का सही दिशा पर सही तरीके से उपयोग और क्रियान्वयन होता है।
इसी उद्देश्य से शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी प्रस्तुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस प्रदर्शनी का नेतृत्व प्रिया उईके (सहायक प्राध्यापिका) ने अपने प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ सफलता पूर्वक आयोजन किया। प्रदर्शनी कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने अपने प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया ।
बच्चों ने तरह तरह के होम डेकोरेटिव चीजे अपने हाथो से बनाया था जैसे गमले,फूलदान इत्यादि।इसके अलावा बच्चो ने खुद ही फ्रॉक की सिलाई अलग अलग डिजाइन से अलग अलग आयु स्तर के हिसाब से सिलाई करी थी जिसे प्रदर्शनी में भी लगाया गया था।
इसके अलावा बच्चों ने सिर्फ माचिस की तिली मात्र से ही एक घर का प्रतिरूप तैयार किया था जो देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा था। बच्चो ने अतिथि दर्शकों के लिए स्वयं से ही नाश्ते का भी प्रबंध किया था जो इस बात का प्रमाण है की गृह विज्ञान के विद्यार्थी कितने कुशल और कारगर हैं।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य के आर मंडावी, एन के लहरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उनके साथ, ओमप्रकाश राणा, जेपी सूर्यवंशी ,मेमन साहू, निरेश कुर्रे, के आर रावटे ,एम सोनवानी, अंजली ठाकुर, एस के देवांगन,मनीष कुर्रे, एल ठाकुर, आर खरे और बाकी सारे शिक्षण स्टाफ गैर शिक्षण स्टाफ मौजूद थे।
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह और उनके कार्यों का मूल्यांकन हो जाता है जिससे बच्चों में मनोबल और अपनी कमियों को खासियत में बदलने की चुनौती और मौका मिलता है।