कांग्रेस ने जीता खैरागढ़ का किला, यशोदा वर्मा ने 20000 से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि जनता ने जो आदेश दिया है. वह मुझे स्वीकार है. कांग्रेस ने जिला बनाने की जो बात कही है उसे पूरा करे

कांग्रेस ने जीता खैरागढ़ का किला, यशोदा वर्मा ने 20000 से अधिक वोटों से दर्ज की जीत

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अब सिर्फ आखिरी राउंड की वोटों की गिनती बाकी है। यशोदा वर्मा ने 20000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। बता दें ​कि एक भी राउंड में न बीजेपी आगे हुई और ना ही जेसीसीजे। इन रूझानों से कांग्रेस में खुशी की लहर है।’

पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी यशोद वर्मा 1175 वोटों से आगे थीं. दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी ने 2457 वोटों से बढ़त बनाए रखी. तीसरे राउंड में भी कांग्रेस 3704 मतों से आगे रही. चौथे राउंड में भी कांग्रेस ने 5 हजार वोटों से बढ़त बनाई. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए है. पांचवें राउंड में भी यशोदा वर्मा 6604 वोटों से आगे रहीं. दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल हैं. छठवें राउंड में भी यशोदा वर्मा ने बढ़त बनाए रखी है. छठवें राउंड के बाद कांग्रेस 8886 मतों से आगे चल रही है. 6 वें राउंड तक की गिनती में नोटा का जमकर उपयोग हुआ. नोटा में 827 वोट पड़े है.

7 वें राउंड में कांग्रेस ने 9891 वोटों से बढ़त बनाई. वहीं नौवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस 10 हजार 50 वोटों से आगे थी. दसवें राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त बरकरार रही. दसवें राउंड में कांग्रेस 12156 मतों से आगे रही. वहीं भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर बने रहे. 11 वें राउंड में कांग्रेस की बढ़त कुछ कम हुई. कांग्रेस प्रत्याशी 11903 वोटों से आगे थीं. 13 वें राउंड में कांग्रेस 13,175 मत से आगे हुई. 14 वें राउंड में कांग्रेस ने 14072 मतों की बढ़त बनाई. 15 वें राउंड में कांग्रेस 15633 वोटो से आगे निकल गई. 16 वें राउंड में कांग्रेस की लीड 17530 वोट हो गई. 17 वें राउंड में कांग्रेस ने अपनी बढ़त 18027 वोट कर ली. 18 वें राउंड में कांग्रेस की बढ़त 19076 वोट हो गई. 20वें राउंड में कांग्रेस 19374 वोटों से आगे निकल गई. आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 20 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत गईं.