डॉ, भीमराव अंबेडकर एक अपराजय नायक जिसने न्याय के लिए संघर्ष किया

भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष सूरज बांधे

डॉ, भीमराव अंबेडकर एक अपराजय नायक जिसने न्याय के लिए संघर्ष किया

दुर्ग__ मुख्यालय पोटियाकला दुर्ग के सतनाम भवन में हर्सोल्लास के साथ केक काट कर व डॉ, भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर बड़े धूम धाम से मनाया गया भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ दुर्ग ब्लॉक अध्यक्ष सूरज बांधे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बड़े धूम धाम से जयंती मनाते आ रहे हैं पूर्व वर्ष कोविड 19 के कारण सामूहिक जयंती नहीं मना पाए थे तथा इस शुभ दिन पर भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई दुर्ग ने संकल्प लिया गया कि दुर्ग जिले के हर सरकारी दफ्तर में डॉ, भीमराव अंबेडकर जी का छायाचित्र होगा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रेम चंदानिया , दुर्ग शहर संयोजक मोजेश बंजारे, भिलाई सेक्टर अध्यक्ष जितेंद्र डहरे , बसंत बंजारे, इंद्रजीत बंजारे, शैलेश भारती, विभा बांधे , प्रीति बांधे, मिनी माता महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सावली बंजारे, उपाध्यक्ष नेमा भारती, सचिव संतोषी जोशी आदि उपस्थित थे