छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमती अनीता वर्मा आज हमर आवाज से रूबरू हुई और अपने विचार और सामाजिक कार्य के बारे में जानकारी दी

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रीमती अनीता वर्मा आज हमर आवाज से रूबरू हुई और अपने विचार और सामाजिक कार्य के बारे में जानकारी दी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गांव देवादा पाटन में जन्मी श्रीमती अनीता वर्मा अपनी शिक्षा m.a. हिंदी और अर्थशास्त्र दोनों विषयों में पूर्ण की तत्पश्चात उनका विवाह श्री चितरंजन प्रसाद वर्मा के साथ हुआ इनके ससुर जी स्वर्गीय केजू राम वर्मा जी उस समय पाटन के विधायक थे तथा स्वर्गीय केजू राम वर्मा जी पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष  छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी  समाज भी थे, राजनीतिक परिवेश में श्रीमती अनीता वर्मा ने अपने आप को डाल दिया तथा सामाजिक कार्यों के साथ मनवा कुर्मी  क्षत्रिय समाज में प्रदेश महिला अध्यक्ष सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा तथा अध्यक्ष महिला कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर 2009 से 2013 तक जो कि उस समय प्रथम अध्यक्ष एवं संगठन संयोजक के रूप में उन्होंने अपना कार्य किया तत्पश्चात उन्होंने मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज में महामंत्री का पद ग्रहण किया जो कि 2013 से 2015 तक रहा तत्पश्चात अनीता वर्मा जी ने महिला कुर्मी मित्र मंडल भिलाई नगर 2014 से 2015 तक संरक्षक के रूप में कार्य किया बातचीत में अनीता जी ने हमें बताया कि उन्होंने एक महिला सहायता समूह बनाई जिसमें कम ब्याज दर पर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है ताकि वह अपने अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सके अनीता वर्मा जी ने कार्यक्रम संकल्प के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन बार सर्व समाज के लिए 2 मई 2012 से 26 मई 2012 1 अक्टूबर 2012 से 3 नवंबर 2012 3 जून 2013 से 30 जून 2013 स्पोकन इंग्लिश शिक्षण 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2012 के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया इसके अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्होंने 7 बार किए इसमें महिलाओं का संपूर्ण जांच एवं उपचार असली संबंधी जांच एवं उपचार कैंसर जांच एवं परीक्षण कार्यक्रम महिलाओं में पुरुषों से संबंधित जांच एवं उपचार रक्त जांच एवं बीपी शुगर जांच सिकलसेल परीक्षण दंत परीक्षण शिविर न्यूट्रिशन कंटेंट महिलाओं में गर्भाशय कैंसर की जांच एवं बचने के उपाय भी सफलतापूर्वक उन्होंने अपना योगदान दिया

समाज के लिए एक मंच तैयार किया विधवा ,विदुर परित्यक्ता व निशक्तजनों का परिचय सम्मेलन परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे बहुत से परिवारों का दुसरा घर बसा व एक पत्रिका का प्रकाशन कराया  "उम्मीद" नाम से विधवा ,विदुरो का बायोडाटा समाहित किया गया था  जब वे केंद्रीय महिला महामंत्री व केंद्रीय महिला अध्यक्ष रहीं, लगभग रुक से गये मनवा कुर्मी महोत्सव को युवा संगठन के साथ मिलकर पुनः प्रारम्भ किया जिसके तहत आज भी "परिणय पुष्प" का प्रकाशन जारी है। महिला व युवा संगठन के प्रयास विधवा, विधुर, विकलांग स्वजातीयों के लिए वैवाहिक पत्रिका "उम्मीद" भी प्रकाशित की गई। उनके नेतृत्व में ही नारी शसक्तीकरण के रूप में दो राज के लिए महिला राजप्रधान की व्यवस्था हुई। महिला शसक्तीकरण के दिशा में स्त्री शक्ति को सम्मान दिलाने "शक्ति स्वरूपा सम्मान" का आयोजन एवं पत्रिका का प्रकाशन किया गया। इसी तरह भिलाई तथा केंद्र में समाजहित के कई कार्यक्रम जैसे चिकित्सा शिविर, कंप्यूटर प्रशिक्षण, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम सम्पन्न होते रहे।  श्रीमती अनीता वर्मा जी की समाज में सकारात्मक सक्रियता समर्पण वह सब के लिए  को देखते हुए समाज के भविष्य के लिए योग्य नेतृत्व हमें प्राप्त हो सकता है जिसमें आप सभी का सहयोग वांछनीय है श्रीमती अनीता वर्मा जी ने समाज के सभी लोगों से इस चुनाव में जीत के लिए आप सभी का आशीर्वाद मांगा है हमार आवाज से आज जो बात हुई उसमें समाज के सभी वर्गों से मिल रहे समर्थन से वहां काफी उत्साहित दिखी।