Oriol Paulo : स्पेनिश फिल्म लेखक और निर्देशक जिनकी तीन तीन फिल्मों को बॉलवुडने रीमेक किया

Oriol Paulo : स्पेनिश फिल्म लेखक और निर्देशक जिनकी तीन तीन फिल्मों को बॉलवुडने रीमेक किया
Oriol Paulo : स्पेनिश फिल्म लेखक और निर्देशक जिनकी तीन तीन फिल्मों को बॉलवुडने रीमेक किया

आज है फिल्मी फ्राइडे और आज रिलीज हुआ है एक नई बॉलीवुड फिल्म जिसमे तापसी पन्नू मुख्य किरदार में है नाम दो बारह। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक स्पेनिश फिल्म का रीमेक  है जिसका नाम है "मिराज" जिसमे मनी हिस्ट वाले प्रोफेसर साब मुख्य किरदार में थे यह 2019 में आई थी।

सबसे पहले तो फिल्म दो बारह की बात करे तो यह फिल्म सच में बेहद ही कमाल की है अगर आपने ओरिजिनल नहीं देखी है तो ।अगर आप ने देख लिया है तो बॉलीवुड इंडस्ट्री को कुछ अलग नजर से देखेंगे।फिल्म तो बहुत अच्छी है पर अपनी रीमेक बनाने वाली कलंक को धो नही पाई।

आपको बता दें की तापसी पन्नू की पिछले साल एक फिल्म आई थी "बदला " जिसमे अमिताभ बच्चन भी थे।यह फिल्म भी उसी स्पेनिश फिल्म लेखक और निर्देशक ओरियोल पाउलो की फिल्म थी। यह फिल्म भी बेहद शानदार थी ।

यह फिल्म पैरालेल दुनिया के कॉन्सेप्ट के इर्द गिर्द घूमती है जिसमे तापसी पन्नू का का किरदार अंतरा किसी दूसरी दुनिया के बच्चे को मरने से बचाती है जिससे टीवी जो की दो दुनिया से संपर्क करने का पोर्टल जो खास समय में खुलता है ।पर जब उस बच्चे को मरने से बचाती है तो उसकी पूरी वर्तमान दुनिया ही बदल जाती है अब किस तरह आगे अलग अलग मोड़ का सामना मुख्य किरदार करेगी इसी पर आधारित यह फिल्म है।

एक और फिल्म है जिसमे इमरान हसमी,ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में था जिसका नाम है "द बॉडी"। यह फिल्म भी उसी स्पेनिश डायरेक्टर द्वारा लिखी फिल्म थी जोकि 2019 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म को दृश्यम फिल्म के डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया था।फिल्म बहुत अच्छी थी पर उतनी सफलता नहीं फिल्म पाई जितनी इसके ओरिजिनल को मिला था ।

तो इस तरह ओरियोल पाउलो की तीन तीन जबरदस्त फिल्में बॉलीवुड ने रीमेक किए है। हालाकि द बॉडी फिल्म उतनी चली नही पर बदला को लोगो ने प्यार दिया था।अब देखना दिलचस्प होगा की दर्शकों के बॉलीवुड के विरोध में पनपते माहौल में इस फिल्म का क्या होगा।