40 करोड़ की 250 साल पुरानी बजरंगबली के अष्टधातु की मूर्ति चोरी

40 करोड़ की 250 साल पुरानी बजरंगबली के अष्टधातु की मूर्ति चोरी

सारण. बिहार के छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार छपरा की धार्मिक नगरी रीविलगंज में चोरों ने 40 करोड़ कीमत वाले बजरंगबली के अष्टधातु की मूर्ति की चोरी कर ली है. 42 किलो वजन की यह मूर्ति 250 साल पुरानी थी. घटना बीते मंगलवार रात की है. लेकिन, चोरी के 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

बताया जा रहा है कि धार्मिक नगरी रिवीलगंज इलाके के कई मंदिरों से पहले भी मूर्तियों की चोरी हो चुकी है. लेकिन, कई मामलों में प्रशासन मूर्तियों को खोजने में नाकाम है. एक बार फिर चोरों ने प्रशासन को चुनौती दी है और 40 करोड़ की मूर्ति चोरी कर ली है. मूर्ति चोरी की बढ़ती घटनाओं से इलाके में दहशत है. लोग जिले में चोरों के बढ़ते आतंक से परेशान हैं और प्रशासन पर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
महंत की माने तो वर्षों पूर्व भी मठ में दो बार चोरी की घटना हुई थी, जिसमें श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता की मूर्ति चोर ले गए थे. पहली चोरी में तो मूर्तिया मठ के बगीचे से ही जमीन में दबी हुई मिली थी, लेकिन उसके बाद हुई चोरी में मूर्तिया बरामद नहीं हो सकी. विगत कुछ वर्षों में सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों और मठों में स्थापित प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियों पर चोरों की नजर रही है. कई मामलों में अबतक मूर्तियों की बरामदगी नहीं हो सकी है.