बिजली बंद का झांसा देकर रिटायर्ड अधिकारी से 50 हजार की ठगी
दुर्ग। दुर्ग में एक रिटायर्ड अधिकारी से 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आम नागरिकों से भी अनुरोध है कि किसी भी अनजान ऐप पर पेमेंट न करें और न ही कोई लिंक खोले अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है।
मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद जैन उम्र 68 साल निवासी ऋषभ नगर दुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई है कि दिनांक 27.09.2023 को ऋषभ नगर कालोनी मे बिजली सुबह 10 बजे से बंद था। बिजली शाम 4 बजे के बाद आया। मोबाईल नंबर पर करीबन 3 बजे एस एम एस मे एक मैसेज आया कि आपके घर का बिजली बंद है। बिजली का बिल अपडेट नही हुआ है इस कारण बिजली बंद किया गया है। अपडेट कराना है तो दिए गए नंबर पर काल करो। कॉल करने पर वाट्सअप में एक ऐप डाउनलोड कर उसमे 10 रुपए डालने कहा।
एप्स को डाउलोड करके 10 रुपये करने का प्रयास कर ही रहा था कि इसी बीच मोबाईल नंबर पर 50,000/ रुपये एक्सिस बैक के खाता से कटने का मैसेज आया मैसेज आने पर मैसेज पढने के बाद ठगी का पता चला।मैसेज आने पर तत्काल एक्सिस बैंक जाकर शिकायत की और ATM ब्लाक करा दिया। उसने ICCI Bank से भी पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन OTP न आने से ट्राजेक्शन वापस हो गया।