पार्षद और निगम आयुक्त के बीच मारपीट के बाद कमिश्नर के खिलाफ FIR दर्ज

पार्षद और निगम आयुक्त के बीच मारपीट के बाद कमिश्नर के खिलाफ FIR दर्ज

राजनांदगांव,। राजनांदगांव नगर निगम के कमिश्नर  अभिषेक गुप्ता और भाजपा पार्षद गगन आईच के बीच मारपीट का मामला सामने आने के बाद पार्षद के पक्ष में भाजपा नेताओं ने बसंतपुर थाना का घेराव कर दिया। शनिवार को हुए इस घटना की खबर से बवाल मच गया।  भाजपा के दिग्गज नेताओं ने जहां थाना में पहुंचकर आयुक्त के खिलाफ निर्वाचित जनप्रतिनिधि के साथ मारपीट करने के आरोप लगाते एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं कमिश्नर  का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने की जानकारी होने के बावजूद पार्षद ने बंगले में आकर हंगामा किया। कमिश्नर  का कहना है कि सरकारी अवकाश के दिन पारिवारिक माहौल को खराब करते हुए पार्षद ने काफी विवाद किया। इस बीच गगन आईच को कमीशनर द्वारा पीटे जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। चुनावी माहौल में भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया। भाजपा पार्षद के साथ मारपीट के आरोप में बसंतपुर पुलिस ने राजनांदगांव नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मारपीट से पार्षद गगन आईच को चोट आई है. इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, पीड़ित पार्षद समेत बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने बसंतपुर थाने पहुंचे. इस दौरान पुलिस के साथ जमकर बहस भी हुई. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने आयुक्त के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग और जिला कलेक्टर से शिकायत करने की बात कही.

वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल, नीलू शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता थाना में पहुंचकर आयुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अड़े रहे। बताया जा रहा है कि सीएसपी अमित पटेल और एसडीएम अरूण वर्मा द्वारा  उचित कार्रवाई का भरोसा देकर थाना में मौजूद भाजपा नेताओं से लौटने की गुजारिश की, लेकिन भाजपा पार्षद के साथ हुए मारपीट के मामले को लेकर बिना एफआईआर दर्ज किए मामला शांत नहीं होने पर सभी अड़े रहे।

बताया जा रहा है कि सीएसपी ने दो घंटे का वक्त भी मांगा, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। भाजपा पार्षद गगन आईच का कहना है कि आयुक्त एक बदमिजाजी अफसर हैं। लंबे समय से वार्ड के विकास को लेकर वह मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आयुक्त ने उनके नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। इसी बात की जानकारी के लिए आज सुबह आयुक्त के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने पार्षद से मिलने से इंकार कर दिया। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते पार्षद वहां से नहीं हटे, इसी बात को लेकर आयुक्त और पार्षद के बीच शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। पार्षद के चेहरे में चोट के निशान भी हैं।

दरअसल पूरा मामला वार्ड नम्बर 45 का है. भाजपा पार्षद गगन आईच ने पाताल भैरवी मंदिर जाने वाले सड़क में गड्ढे के मामले को लेकर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के सरकारी बंगले गए थे, जहां पार्षद ने आयुक्त पर मारपीट करने का आरोप लगया है. निगम के वार्ड पार्षद गगन आईच ने कहा कि आगामी नवरात्र पर्व के मद्देनजर उनके वार्ड में स्थित मां पाताल भैरवी मंदिर जाने के सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे है, इसे बनवाने के लिए पूर्व में निगम आयुक्त और कलेक्टर को जानकारी दी है. इसी मामले को लेकर आयुक्त से बात हुई, लेकिन आयुक्त ने उनका नम्बर ब्लॉक कर दिया. पार्षद गगन ने बताया, आज सुबह आयुक्त के सरकारी बंगले में जाने पर निगम आयुक्त ने गाली गलौच की और जान से मारने की नीयत से मारपीट की, जिससे उनके आंख के पास चोट आई है. बसंतपुर थाने में इसकी शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं भाजपा के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा, आयुक्त के द्वारा मारपीट और गाली गलौच किया गया है, जो अक्षम्य अपराध है. थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है और आयुक्त द्वारा मारपीट की घटना को लेकर कलेक्टर और राज्य चुनाव आयोग से भी शिकायत की जाएगी. आयुक्त को हटाने की मांग की जाएगी.