आस पास की चीजों से लिया ज्ञान, फिर पेश किया अपना शोध कार्य
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवनी के विद्यार्थियों द्वारा अपने आस-पास के पर्यावरण और चीजों को देखकर तथा दूसरों से साक्षात्कार लेते हुए छात्रों ने अपना यह शोध प्रस्तुत किया। छात्रों का शोध कार्य न केवल विज्ञान पर आधारित था बल्कि भाषा, सामाजिक विज्ञान, गणित व आर्ट एंड क्राफ्ट पर भी आधारित था। इन छात्रों ने अवलोकन हेतु ये लोगों से इन चीजों के प्रति, मॉडल और अपने शोध के प्रति भी अपना अनुभव प्रस्तुत किया।
विद्यार्थी के मन में कई प्रश्न होते हैं। किसी विषय को लेकर उसके मन में कई जिज्ञासाएं होती है जिसका जवाब वह प्रश्न के माध्यम से ढूंढता है। इन्हीं प्रश्नों को शोध के माध्यम से प्रयोग करते हुए बच्चों द्वारा ज्यादा से ज्यादा अपने आस-पास के परिवेश और चीजों से शोध कार्य करते हुए उनका ज्ञान और अधिक बढ़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पवनी तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बाल शोध मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने सभी विषयों गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व हिंदी विषय से संबंधित अपने अनेक शोध कार्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा बच्चों ने अन्य टोपी बनाओ, आर्ट एवं क्राफ्ट्स, ऑरिगामी, पेंटिंग, रचनात्मक लेखन, भारत जोड़ों, मानचित्र संबंधी गतिविधी, गणित व भाषा संबंधी कई गतिविधियों में भी भाग लिया।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के साथ-साथ शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा भी बहुत ही उन्नत शोध कार्य किए गए। यह लगभग सभी शोध कार्य के अभ्यास पुस्तिका या पाठ से संबंधित थे ताकि वे करके सीख सके।इस दौरान SMC के सदस्यों, गांव के लोगों, आसपास के विद्यालयों व अन्य संकुलों के शिक्षक तथा BRCC सर श्री मुरारी प्रसाद वर्मा सर द्वारा भी बाल शोध मेला का अवलोकन किया गया। साथ ही इन सभी के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम जो विद्यार्थियों के सीखने से संबंधित हो, आयोजित किए जाने की प्रशंसा की गई | इस दौरान शाला के सभी शिक्षक गण तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक श्री धनेश कुमार देवांगन सर तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय के श्री राम कुमार बंजारे सर भी उपस्थित रहे|