शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम- बाबूसेमरा में दिनांक 05/01/24 से 11/01/24 तक

dr asishdhar deewan

शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई   द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम- बाबूसेमरा में दिनांक 05/01/24 से 11/01/24 तक

शासकीय दंतेश्वरी पी. जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर
की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई   द्वारा सात दिवसीय विशेष
शिविर का आयोजन ग्राम- बाबूसेमरा में दिनांक 05/01/24 से 11/01/24 तक किया गया है। इस शिविर का शुभारंभ 05 जनवरी
को हाई-स्कूल बाबूसेमरा में किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम- बाबूसेमरा की सरपंच श्रीमती उषा नाग थीं और अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला के द्वारा की गईl कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष
स्वामी विवेकानन्द एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्बोधन की कड़ी में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. श्यामाचरण ने रा.से.यो. की छात्राओं को रा.से.यो. शिविर के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि  ने बाबू-सेमरा
के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री भुनेश्वर कुमार  एवं श्री गुलाब चंद साहू तथा क्रीड़ा अधिकारी श्री सत्यनारायन सोनंत 
ने छात्राओं को रा.से. यो. विशेष शिविर के महत्व के बारे में बताया और प्रेरित किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला ने छात्राओं को समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया l कार्यक्रम में बाबू-सेमरा की सचिव सुश्री ऊषा नाग, 
महाविद्यालय की प्राध्यापक सुश्री ज्योति त्रिपाठी, सुश्री पदमनी
ठाकुर एवं श्रीमती अंजू पटेल तथा कर्मचारी श्री सुकरू राम कश्यप
व रा.से.यो. की छात्राएँ उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन 
रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिंसी दुग्गा ने किया।