भूपेश बघेल सरकार ने लोगो के सिर से छीन लिया पक्के छत का अधिकार-पवन वर्मा

कांग्रेस सरकार के प्रति लोगो में जन आक्रोश

भूपेश बघेल सरकार ने लोगो के सिर से छीन लिया पक्के छत का अधिकार-पवन वर्मा

पलारी:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर मोर आवास मोर अधिकार के तहत आज पलारी विकासखण्ड के ग्राम केसला में सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यवक्ता और भाजपा मंडल पलारी महामन्त्री पवन वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से प्रदेश भर के लाखो परिवारो को योजना से वंचित रखा गया है। उंन्होने कहा कि पक्का घर हासिल करना प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है इसे उनका अधिकार मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गई

आज प्रदेश भर में करोड़ो लोग इस योजना का लाभ उठा चुके है,परन्तु राज्य सरकार के रवैये से प्रदेश के लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। उंन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगभग स्वीकृत करीब 12 लाख प्रधानमंत्री आवास छत्तीसगढ़ सरकार ने रोक रखा है। प्रदेश कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण हितग्राहियों के आवास अधूरे पड़े लोगो को किस्तों के किये भटकना पड़ रहा है। आज गरीबो के लिए समस्या बनी हुई है कि उनका पक्का मकान में जीवन व्यतीत करने का सपना कैसे पूरा होगा उन्होने प्रदेश में हत्या चोरी भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक घटनाओ में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजयुमो महामन्त्री लोकेश यदु युवा मोर्चा कार्यालय मंत्री लक्की कन्नौजे युवा नेता देव साहू अवधेश साहू आशीष लहरी सागर गेडरे  मिश्री लाल पीयूष चन्द्राकर बूथ अध्यक्ष शिवराम फेकर सोमनाथ जायसवाल उत्तम फेकर ओमप्रकाश सिन्हा कल्याण वर्मा सदानन्द तेहरवंश शीतल वर्मा कृपाराम जायसवाल गिरधारी चन्द्राकर लष्मीनारायन साहू ढेलु वर्मा जगदीश लहरे सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।।