टीवी स्टेडियो में घुसे बंदूकधारी, लाइव प्रसारण के दौरान बंदूकें दिखाकर लोगों को डराया, युद्ध का एलान

टीवी स्टेडियो में घुसे बंदूकधारी, लाइव प्रसारण के दौरान बंदूकें दिखाकर लोगों को डराया, युद्ध का एलान

दक्षिण अमेरिका- इक्वाडोर से एक बेहद सनसनीखेज वाला वीडियो सामने आया है, जहां कुछ बंदूकधारी एक टीवी स्टूडियो में घुस गए. इन नकाबपोश बंदूकधारियों ने वहां मौजूद लोगों और सुरक्षा बलों को मारने की धमकी दी. लाइव प्रसारण के दौरान बंदूकें और विस्फोटक दिखाकर लोगों को डराने की कोशिश की। 
इक्वाडोर में हालात काफी बिगड़ गए हैं। गुआयाक्विल शहर में टीसी टेलीविजन नेटवर्क के सेट में चेहरा ढके हुए कुछ लोग घुस गए और जोर से आवाज लगाई कि उनके पास बम हैं. इस दौरान लाइव टीवी पर ही गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दीं. इस घटना के बाद इक्वाडोर राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने तुरंत हमलावरों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही एलान कर बताया कि देश आंतरिक सशस्त्र संघर्ष में प्रवेश कर गया है। गौरतलब है, इक्वाडोर में रविवार को गिरोह के एक सदस्य के जेल से फरार होने के मद्देनजर कई हमले किए गए हैं। गिरोह ने युद्ध का एलान किया है। घुसपैठियों ने लोगों को जमीन पर लेटने को मजबूर कर दिया और स्टूडियों की लाइट बंद होने के बाद दर्द से चिल्लाते हुए सुना जा सकता था। हालांकि इस दौरान लाइव प्रसारण जारी रहा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टेशन का कोई कर्मी घायल हुआ है या नहीं। बता दे कि इक्वाडोर दक्षिण अमेरिका में उन दो देशों में से है, जिसकी सीमाएं ब्राजील के साथ नहीं मिलती है।